[PDF] SSC GD Previous Year Paper in Hindi | SSC GD Question

5/5 - (1 vote)
SSC GD Previous Year Paper  यदि आप SSC GD परीक्षा के तैयारी में लगे हैं। तो आपके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। कि आप SSC GD Previous Year Paper in Hindi के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को अच्छे से समझे इसके लिए हमने आपके लिए यहां पर एसएससी जीडी की प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराएं हैं। जिससे आपको एक आईडिया मिल सके की SSC GD के एग्जाम में इस तरीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
Name of  The Organization SSC
Post Name Constable
Article SSC GD Previous Year Paper PDF
Category     Question Paper
Language Hindi And English
Format PDF
Application Mode Online
Examination Mode
Online (Computer Based Test)
Official Website https://ssc.nic.in/

SSC GD Previous Year Question Paper in Hindi

हमने यहां आप लोगों के लिए SSC GD Constable में  पिछले कई वर्षों में पूछे गए क्वेश्चन आंसर का कलेक्शन लेकर आए हैं। इन क्वेश्चन आंसर की मदद से आप अपनी इस परीक्षा की तैयारी को और आगे ले जा सकते हैं। SSC GD Previous Year Paper in Hindi के प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर को देखकर आप अपने तैयारी का एक अंदाजा लगा सकते हैं। कि अभी आप की कितनी तैयारी हुई है। यहां आपको पिछले कुछ वर्षों में हुए एग्जाम केSSC GD Previous Year Paper in Hindi के प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर आप लोगों को उपलब्ध कराया गया है। जोकि आप लोगों की पढ़ाई के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा। 
 
SSC GD में जॉब करना हर एक युवा का सपना होता है। वह SSC GD की परीक्षा पास करके NIA, SSF, CISF, CRPF, BSF, SSB, ITBP Or AR निम्न में से किसी एक में भर्ती पाकर देश की सेवा मैं अपनी भागीदारी दे सकते हैं। एसएससी जीडी में मिलने वाले वर्दी के सपने को साकार करने के लिए आप लोगों को बहुत ही मेहनत से दिन-रात परिश्रम करने की आवश्यकता है। आपकी इस मेहनत को साकार करने के लिए हम भी अपनी तरफ से आपके कुछ योगदान देना चाहते हैं। हमारी तरफ से आप लोगों के लिए SSC GD Previous Year Paper in Hindi की सारी प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर उपलब्ध कराया गया है। जिसे आप पढ़ कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं।
 

SSC GD Exam Pattern

SSC GD की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को चार भागों में बांटा गया है। जिसके अंतर्गत सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, इंग्लिश या हिंदी (दोनों में से कोई एक) विषय पर आधारित प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं इस परीक्षा में प्रत्येक भाग से 25-25 क्वेश्चन पूछे जाते हैं। यह नीचे हमने आपको समझाने की कोशिश की है कि SSC GD के एग्जाम में क्वेश्चन पेपर का पैटर्न क्या है।
Subject No. Of Question Marks Time
रीजनिंग  25 25 1 Hour 30 minutes
सामान्य ज्ञान  25 25
गणित  25 25
हिन्दी या अंग्रेजी 25 25
Total 100 100
  • SSC GD की परीक्षा में बहुविकल्पी टाइप प्रश्न होते हैं। 
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी के रूप में होती है।
  • यहां कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
  • इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

SSC GD Previous Year Paper in Hindi

नीचे हमने आप लोगों की तैयारी को और भी मजबूती देने के लिए SSC GD Previous Year Paper in Hindi के सारे प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर के PDF आप लोगों के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध कराएं हैं। जिसे आप पढ़ कर अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं यहां दिए गए सारे क्वेश्चन PDF को देखकर आपको लगभग एक अनुमान लग जाएगा कि एसएससी जीडी की परीक्षा में किस तरीके के प्रश्न पिछले कुछ वर्षों में पूछे गए हैं। 
 
 
 
SSC GD Previous Year Paper
SSC GD Previous Year Paper

FAQs

Q. SSC GD की अधिकारिक सूचना कब जारी होगी?

Ans. SSC GD की अधिकारिक सूचना जून 2021 में जारी की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Q. SSC GD में वेतन कितना है?

Ans. SSC GD की तरफ से आयोजित सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी को वेतन के रूप में 21,700 से 69,100 रुपए तक प्रदान की जाती है।

Q. SSC GD में भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans. SSC GD भर्ती के लिए उम्मीदवार को दसवीं की कक्षा पूरी करनी चाहिए।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Q. क्या SSC GD में नेगेटिव मार्किग है ?

Ans. जी नहीं SSC GD के एग्जाम में नेगेटिव मार्किग नहीं है ?

Q. जॉब के लिए आयु सीमा क्या है ?

Ans. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *