JSSC JE Admit Card Available [Download Now] 2 सितंबर को होगी परीक्षा @jssc.nic.in

5/5 - (1 vote)

JSSC JE Admit Card – JSSC JE के फॉर्म का आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को बताना चाहेंगे कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा JSSC JE का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने इस फॉर्म का आवेदन किया था वो जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर JSSC JE का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। JSSC JE का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को Roll Number तथा Date Of Birth DOB की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से ही आवेदक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बता दे कि झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 2 सितंबर 2023 से आयोजित किया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन झारखंड के विभिन्न जिलों जैसे कि रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, और पूर्वी सिंहभूम के परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा।

Organization NameJharkhand Staff Selection Commission
Apply Date13/06/2023
Last Date11/07/2023
Total Post1551+11 Post
Post NameJSSC JE Admit Card
Application ModeOnline
Job LocationJharkhand
CategoryGovt Job
Admit Card DownloadToday
Answer KeyUpdate Soon
Exam Date02/09/2023
Exam ModeCBT
Examination FeesRs100 or 50
Official Websitehttp://www.jssc.nic.in/
TelegramClick Here

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के द्वारा Mechanical और Electrical Trades में जूनियर इंजीनियर के लिए कुल 285 रिक्त पदों की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया था। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने डिप्लोमा किया हैं वे ज़रूर ही इस फॉर्म का आवेदन किए होंगे। जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों का आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से Mechanical, Civil या Electric Trade में डिप्लोमा होना आवश्यक है। फॉर्म का आवेदन करने की तिथि दिनांक 13 जून 2023 से शुरू हुई थी तथा फॉर्म का आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 11 जुलाई 2023 की मध्य रात्रि तक रखी गई थी। इस बीच जितने भी उम्मीदवारों ने फॉर्म का आवेदन किया था वो जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

JSSC JE Admit Card
JSSC JE Recruitment 2023 Reject List

Important Links

WhatsApp 2
Telegram 2
Admit CardClick HereNew
Reject List PDFClick Here
Short Notification (Regular)Download
Download Notification (Regular)Download
Short Notification (Backlog)Download
Download Notification (Backlog)Download
Official Websitewww.jssc.nic.in

JSSC JE का Admit Card कब जारी हुआ?

JSSC JE का Admit Card 29 सितंबर 2023 को जारी हुआ

JSSC JE में कितने पदों पर आवेदन निकाली है।

JSSC JE में 1562 पदों पर आवेदन निकाली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *