Jharkhand JSSC CGL Vacancy 2023 जारी किया गया नोटिफिकेशन, जल्दी से करें आवेदन

5/5 - (1 vote)

Jharkhand JSSC CGL Vacancy 2023 झारखंड में रह रहे ऐसे उम्मीदवार जो संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे तो फाइनली उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिनांक 06 जून 2023 को JSSC के द्वारा Combined Graduate Level CGL की कुल 2100 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जस्सी के द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों के समक्ष आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार जो इस फॉर्म का आवेदन करना चाहते हैं वे उम्मीदवार JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म का आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

ऐसे उम्मीदवार जो JSSC CGL के Vacancy के फॉर्म का आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों को बता दें कि फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन 20/06/2023 से शुरू हो रहा है तथा फॉर्म का आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 19/07/2023 की मध्य रात्रि तक दी गई है। उम्मीदवार 21/07/2023 के मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ले। साथ ही साथ फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करके Application Form का प्रिंट आउट निकालने का लिंक दिनांक 23/07/2023 की मध्य रात्रि तक उपलब्ध कराया जाएगा। दिनांक 25/07/2023 से लेकर दिनांक 27/07/2023 की मध्य रात्रि तक उम्मीदवारों को Online Application Form में Candidate Name, Date of Birth DOB, E-mail ID एवं Mobile Number को छोड़कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध कराई जाएगी।

JSSC CGL Vacancy Details

Name of  The OrganizationJharkhand Staff Selection Commission
Total Post2017+8
Apply Date20/06/2023
Last Date19/07/2023
CategoryGovt Job
ArticleJSSC CGL 2023
Exam DateUpdate Soon
Admit CardUpdate Soon
Answer KeyUpdate Soon
Examination ModeOffline
ResultUpdate Soon
Official Websitehttps://jssc.nic.in
TelegramClick Here
Jharkhand JSSC CGL Vacancy 2023
Jharkhand JSSC CGL Vacancy 2023
JSSC Excise Constable Vacancy 2023
JSSC Exam Calendar 2023 PDF Download
JSSC JE Vacancy 2023 Apply Here Now (Total Post 1562)
11th JPSC Notification Coming Soon

JSSC CGL Total Post & Post Name

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2023 Post Details
Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2023 Post Details 2

JSSC CGL Application Fee

CategoryFee
General / OBC/ EWS₹100/-
ST / SC₹50/-
Payment MethodOnline

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2023 Salary

Educational Qualification

  • मैट्रिक तथा इण्टर झारखण्ड के किसी विद्यालय से पास होना अनिवार्य है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / Graduation या समकक्ष।

JSSC CGL 2021 Age Limits

Jharkhand Sachivalaya Vacancy 2023 Age Limit

Maximum Age :-

CategoryMaximum Age
General35 Years
OBC -137 Years
OBC -238 Years
ST / SC40 Years

JSSC CGL Syllabus 2023 & Exam

  • JSSC CGL Exam OMR Sheet पर ली जाएगी।
  • JSSC CGL का Exam 3 Paper में लिया जाता है।
  • प्रत्येक Paper के लिए 2 -2 घण्टे का समय दिया जायेगा।
  • प्रत्येक Paper में Qualifaing Marks 30 % लाना अनिवार्य है।
  • यहाँ प्रत्येक सवाल सही करने पर 3 अंक दिया जायेगा, तथा गलत करने पर 1 अंक कटा जायेगा।
Jharkhand High Court Recruitment 2023
JSSC JE Vacancy 2023 Online Apply Here
JSSC Rims Answer Key 2023
Jharkhand Utpad Sipahi Vacancy 2023

Syllabus

SubjectNo of Question
Hindi Language knowledge60
English Language knowledge60
Total120

Paper-1 जिसमें की हिंदी लैंग्वेज और इंग्लिश लैंग्वेज में 60-60 दिया होंगे कुल मिलाकर यहां 120 प्रश्न होंगे। जिसके लिए आपको समय 2 घंटे का दिया जाएगा।

SubjectNo of Question
उर्दू /संथाली /बंगला /मुंडारी /हो/खड़िया/कुड़ुख/कुरमाली/खोरठा /नागपुरी /पंचपरगनिया /उड़िया/संस्कृत/हिंदी/इंग्लिश100

Paper-2 जो की एक लैंग्वेज पेपर है।। यहां पर आप अपने पसंद के हिसाब से कोई भी Subject ले सकते है। paper-2 में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

SubjectNo of Questions
सामान्य अध्ययन30
सामान्य विज्ञान20
सामान्य गणित20
मानसिक क्षमता जाँच20
कम्प्यूटर का ज्ञान20
झारखण्ड सम्बंधित ज्ञान40

Paper-3 यहां कोई 150 प्रश्न होंगे जैसा कि आपने ऊपर सब्जेक्ट के अनुसार प्रश्न देखे हैं उसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा

Merit List

  • Merit List में आने के लिए प्रत्येक Paper में 30 % अंक लाने होंगे।
  • अगर Paper -1 में 30 % अंक नहीं लाते हैं तो Paper -2 तथा Paper -3 का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा।
  • Paper -2 तथा Paper -3 के अंक को मिला कर Merit List बनाया जायेगा।

How To Fill JSSC CGL Vacancy

Step 1:- JSSC CGL Vacancy 2023 का Form भरने के लिए JSSC अधिकृत साइट jssc.nic.in पर जाना होना।
Step 2:- सभी उम्मीदवार JSSC CGL Vacancy 2023 का फॉर्म भरने से JSSC द्वारा जारी आधिकारिक Notification को अवश्य पढ़ें।
Step 3:- jssc.nic.in Official Website उम्मीदवार को JSSC CGL Vacancy वाले link पर Click करना होगा।
Step 4:- वहां क्लिक करते ही आपको फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
Step 5:- Registration करने के बाद Login के सेक्शन में जाकर आप अपना आगे का फॉर्म भर सकते हैं।
Step 6:- Form भरने के लिए उम्मीदवार अपना दस्तावेज तैयार रखे Important Documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
Step 7:- JSSC CGL Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया Important डॉक्यूमेंट स्कैन करा कर रखे जैसे फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आधार कार्ड और मार्कशीट।
Step 8:- आवेदन पत्र Submit करने से पहले संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक देख ले।
Step 9:- उमीदवारों को अपना DOB मैट्रिक सर्टिफिकेट / अंक पत्र के अनुसार ही भरना होगा। 
Step 10:- इसके बाद JSSC CGL Vacancy 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा। 
Step 11:- Form पूरी तरह भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया गया फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकालें.

Important Date

Apply Date20/06/2023
Last Date19/07/2023
Payment Last Date21/07/2023
Photo & Signature Upload23/07/2023
Admit CardUpdate Soon
Examination DateUpdate Soon

Important Links

Join Us Telegram
Join Us Whatsapp
Regular NotificationClick HereJssc vacancy new 1
Regular Shot Notification Click HereJssc vacancy new 1
Backlog Notification Click HereJssc vacancy new 1
Backlog Shot Notification Click HereJssc vacancy new 1
JSSC CGL Admit CardClick Here
Official WebsiteClick Here

JSSC CGL All Post Name?

JSSC CGL All Post Name सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्लानिंग असिस्टेंट etc.

JSSC CGL Application Apply Date Kya Hai?

Jharkhand CGL Application Coming Soon 20/06/2023

JSSC CGL Application ka Last Date Date Kya hai?

Jharkhand CGL 2023 Application Last Date 19/07/2023

JSSC CGL Examination Fee

General/OBC/EWS – ₹100/- ST/SC – ₹50/-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *