[PDF] UPSC Syllabus In Hindi | UPSC Syllabus

5/5 - (1 vote)

UPSC Syllabus in Hindi – आपको यहाँ  UPSC Syllabus in Hindi और UPSC Exam Pattern के बारे में उसकी सारी जानकारी हिन्दी मे प्रदान की जाएगी। UPSC का फुल फॉर्म Union Public Service Commission है।

UPSC की परीक्षा की तैयारी लगभग हर साल 10 लाख लोग करते है। इस परीक्षा के तहत आप IAS बन सकते है जो भी भारत का बहुत ही प्रतिष्टित जॉब के अंतर्गत आता है। IAS की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक मानी जाती है।

जैसा कि आपको पता है उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार मे तो यह आम बात हो गयी है कि जो भी सरकारी नोकरी करना चाहता है। उसमे से लगभग अभ्यर्थी IAS बन कर भारत की बागड़ोर संभालना चाहते है। लेकिन उनमें से कुछ चंद लोगो को भी भारत देश की सेवा करने का अवसर मिलता है।

IAS Syllabus in Hindi

यदि आप UPSC की तैयारी कर रहे है। तो आपको यहाँ प्रतियोगियों की संख्या देख कर ज्यादा घबराने की जरूरत नही है। क्योंकि कुछ ही विवेश अभियार्थी इस परीक्षा को ले कर दृढ़ संकल्पित रहते हैं। और वो ही इस परीक्षा के योग्य होते है। इसलिए आप के लिए ये जरूरी है कि UPSC द्वारा दिये गए सिलेबस के अनुसार ही अपनी पढ़ाई करे।

UPSC Syllabus in Hindi
UPSC Syllabus in Hindi

UPSC Syllabus and Exam Pattern in Hindi

UPSC Syllabus In Hindi इस परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है, पहले चरण की परीक्षा के लिए बहुविकल्पी दूसरे चरण को में वर्णनात्मक और तीसरे और अंतिम चरण जो के इंटरव्यू का होता है।

Prelims  Mains Interview

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है

  1.  सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (Objective Type)
  2. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा (Descriptive Type)
  3. व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personally Test)

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा / UPSC Syllabus In Hindi

इसके अंतर्गत अभ्यर्थी को दो परीक्षा देनी होती है जिसमें पहली परीक्षा सामान्य अध्ययन (General Studies) और दूसरी परीक्षा सीसैट (CSAT) होती है।

Subjects No Of Question Marks Time
General Studies 100 200 2 Hours
CSAT 80 200
UPSC Syllabus In Hindi प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत दो पेपर होते हैं जिसके अंतर्गत प्रत्येक पेपर 200-200 अंक के होते हैं और इसके लिए अभ्यर्थी को 2 घंटे की समय दी जाती है।
  •  जनरल स्टडीज में 100 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अभ्यर्थी को 2 अंक प्रदान की जाती है। यहां आपका नेगेटिव मार्किंग भी होता है जिसके अंतर्गत 1 / 3rd अंक अर्थात एक प्रश्न के गलत होने पर 0.66 अंक काट लिए जाते हैं।
  • सीएसआईटी में कुल 80 प्रश्न होते है प्रत्येक प्रश्न के लिए अभ्यर्थी को 2.5 अंक प्रदान की जाती है। यहां भी आपका नेगेटिव मार्किंग होता है।  जिसके अंतर्गत 1 / 3rd अंक अर्थात एक प्रश्न के गलत होने पर 0.833 अंक काट लिया जाता है।

सामान्य अध्ययन (General Studies) / UPSC Syllabus In Hindi

इस पेपर के अंतर्गत सामान्य अध्ययन से जुड़ी हुई कुछ बेसिक टॉपिक पूछे जाते हैं, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी के व्यापक सामान्य जागरूकता का परीक्षण किया जाता है।
  • भारतीय राजनीति
  • भूगोल
  • इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी
  • अंतरराष्ट्रीय संबंधित प्रश्न
  • करंट अफेयर से जुड़ी हुई कुछ क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

CSAT

  • बोधगम्यता
  • संचार कौशल सहित अंतर व्यक्तिगत कौशल
  • तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या समाधान
  • सामान्य मानसिक
  • योग्यता संख्याएं और उसके संबंध विस्तार
  • क्रम
  • चार्ट
  • तालिका आंकड़ों के पर्याप्तता

सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा / UPSC Syllabus In Hindi

  • प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद मुख्य परीक्षा ली जाती है इस पेपर के अंतर्गत वर्णनात्मक क्वेश्चन होते हैं
  • यूपीएससी मेंस की परीक्षा में 9 पेपर होते हैं जिसमें से दो पेपर 300-300 नंबर और बाकी के 7 पेपर 250-250 नंबर के होते हैं
  • कोई भी क्षेत्रीय भारतीय भाषा
  • अंग्रेजी भाषा
Paper Subject Marks Time
Paper A Any Regional Indian Language 300 3 Hours
Paper B English 300 3 Hours
Paper I

Essay 250

3 Hours

(Can be written in the medium or language of the candidate’s choice)
Paper II

General Studies – I 250

3 Hours

(Indian Heritage and Culture, History and Geography of the World and Society)
Paper III

General Studies – II 250

3 Hours

(Governance, Constitution, Polity, Social Justice and International relations)
Paper IV

General Studies – III 250
 
3 Hours

(Technology, Economic Development, Bio-diversity, Environment, Security and Disaster Management)
Paper V

General Studies – IV 250

3 Hours

(Ethics, Integrity and Aptitude)
Paper VI

Optional Subject – Paper I 250

3 Hours

(A Candidate can also take up literature as an optional subject and candidate need not be a graduate in that language’s literature)
Paper VII

Optional Subject – Paper II 250

3 Hours

(A Candidate can also take up literature as an optional subject and candidate need not be a graduate in that language’s literature)

साक्षात्कार / व्यक्तिगत परीक्षण (Interview) UPSC Syllabus In Hindi

UPSC Syllabus In Hindi जो भी अभ्यर्थी सिविल सेवा के प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास किए होते हैं उन्हें UPSC नियुक्त बोर्ड द्वारा उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। जहां उम्मीदवार को बोर्ड के वरिष्ठ चयनकर्ताओं के सवालों के जवाब देने होते हैं।
साक्षात्कार की परीक्षा 275 अंकों की होती है। इसके साथ साथ यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 1750 अंकों की होती है इन दोनों अंको को मिलाकर यह एक्जाम 2025 अंकों की हो जाती है इन दोनों अंको के योग के अनुसार अभ्यर्थी का फाइनल मेरिट और रैंक तैयार किया जाता है।
 

Find More Latest Updates

FAQs

Q. क्या UPSC की आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है?

Ans. जी नहीं UPSC की अधिकारी सूचना अभी जारी नहीं की गई है।

Q. UPSC का क्वेश्चन पेपर कैसे डाउनलोड करे?

Ans. आपको हमारे previousyearquestionpaper.co.in/ Website के माध्यम से UPSC के पिछले एग्जाम के क्वेश्चन पेपर मिल जाएंगे।

Q. UPSC फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

Ans. UPSC भर्ती के लिए उम्मीदवार को स्नातक पास होना जरूरी है।

Q. UPSC के लिए आयु सीमा क्या है

Ans. इस परीक्षा में पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 32 वर्ष होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *